Skip to main content

रश्मिरथी - - रामधारी सिंह "दिनकर"

मैत्री की राह बताने को,
सबको सुमार्ग पर लाने को,
दुर्योधन को समझाने को,
भीषण विध्वंस बचाने को,
भगवान् हस्तिनापुर आये,
पांडव का संदेशा लाये।

'दो न्याय अगर तो आधा दो,
पर, इसमें भी यदि बाधा हो,
तो दे दो केवल पाँच ग्राम,
रक्खो अपनी धरती तमाम।
हम वहीं खुशी से खायेंगे,
परिजन पर असि न उठायेंगे!

दुर्योधन वह भी दे ना सका,
आशिष समाज की ले न सका,
उलटे, हरि को बाँधने चला,
जो था असाध्य, साधने चला।

जब नाश मनुज पर छाता है,
पहले विवेक मर जाता है।

हरि ने भीषण हुंकार किया,
अपना स्वरूप-विस्तार किया,
डगमग-डगमग दिग्गज डोले,
भगवान् कुपित होकर बोले-
'जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,
हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे।

यह देख, गगन मुझमें लय है,
यह देख, पवन मुझमें लय है,
मुझमें विलीन झंकार सकल,
मुझमें लय है संसार सकल।

अमरत्व फूलता है मुझमें,
संहार झूलता है मुझमें।
'उदयाचल मेरा दीप्त भाल,
भूमंडल वक्षस्थल विशाल,
भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं,
मैनाक-मेरु पग मेरे हैं।
दिपते जो ग्रह नक्षत्र निकर,
सब हैं मेरे मुख के अन्दर,
'दृग हों तो दृश्य अकाण्ड देख,
मुझमें सारा ब्रह्माण्ड देख,
चर-अचर जीव, जग, क्षर-अक्षर,
नश्वर मनुष्य सुरजाति अमर।
शत कोटि सूर्य, शत कोटि चन्द्र,
शत कोटि सरित, सर, सिन्धु मन्द्र।

Comments

Popular posts from this blog

A very heart Touching Lines from the Movie udaan

जो लहरों से आगे नज़र देख पाती तो तुम जान लेते मैं क्या सोचता हूँ वो आवाज़ तुमको भी जो भेद जाती तो तुम जान लेते मैं क्या सोचता हूँ जिद का तुम्हारे जो पर्दा सरकता तो खिडकियों से आगे भी तुम देख पाते आँखों से आदतों की जो पलकें हटाते तो तुम जान लेते मैं क्या सोचता हूँ मेरी तरह खुद पर होता ज़रा भरोसा तो कुछ दूर तुम भी साथ-साथ आते रंग मेरी आँखों का बांटते ज़रा सा तो कुछ दूर तुम भी साथ-साथ आते नशा आसमान का जो चूमता तुम्हें भी, हसरतें तुम्हारी नया जन्म पातीं खुद दुसरे जनम में मेरी उड़ान छूने कुछ दूर तुम भी साथ-साथ आते

Swami Vivekananda's Speeches (The World Parliament of Religions, Chicago ) Sept 27, 1893

Sisters and Brothers of America, It fills my heart with joy unspeakable to rise in response to the warm and cordial welcome which you have given us. I thank you in the name of the most ancient order of monks in the world; I thank you in the name of the mother of religions, and I thank you in the name of millions and millions of Hindu people of all classes and sects. My thanks, also, to some of the speakers on this platform who, referring to the delegates from the Orient, have told you that these men from far-off nations may well claim the honor of bearing to different lands the idea of toleration. I am proud to belong to a religion which has taught the world both tolerance and universal acceptance. We believe not only in universal toleration, but we accept all religions as true. I am proud to belong to a nation which has sheltered the persecuted and the refugees of all religions and all nations of the earth. I am proud to tell you that we have gathered in our bosom the pure...

स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत

" स्‍वच्‍छता आजादी से महत्‍वपूर्ण है " महात्‍मा गांधी " स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास " यूनान के प्रसिद्ध दार्शनिक ' थेल्स ' का कथन है, उनके अनुसार स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन और दिमाग का वास होता है। विख्यात यूनानी दार्शानिक अरस्तू कहतें है कि शिक्षा, स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निर्माण करती है। यह व्यक्ति की क्षमता और सामर्थ्य को बढ़ाती है। विशेषकर मानसिक क्षमता को जिससे वह परम सत्य , अच्छाई और सौंदर्य का आनंद लेने योग्य हो सके।" लम्बी और खुशहाल ज़िन्दगी का ख्वाहिशमंद प्रत्येक मनुष्य होता है। यह आशा सिर्फ इसलिए ही आशा बन के रह जाती है क्योकिं मनुष्य अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए सिर्फ रूपये-पैसे और भौतिक चीजों को तरजीह देता है जबकि सदियों पहले भी यह कहा जा चूका है कि ' तंदुरुस्ती हजार नियामत '  और ' जान है तो जहान है ' । क्या आप अपने स्वास्थ्य को ताक पर रखकर लंबी उम्र जी सकते हैं? यह स्वास्थ्य , स्वच्छता पर काफी हद्द तक निर्भर है। एक अध्ययन के मुताबिक विकासशील देशों में होने वाली 90 प्रतिशत बीमारियां और एक तिह...